मुजफ्फरनगर
धोखाधडी कर आवेदिक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 70,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर, मुजफ्फरनगर ने वापस कराये
धोखाधडी कर आवेदिक/पीड़ित के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 70,000/- रुपये साइबर हेल्प सेन्टर, मुजफ्फरनगर ने वापस कराये

आवेदिक फहीम अहमद पुत्र मतलूब निवासी बागोवाली थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर ने साइबर हेल्प सेन्टर, मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परीचित बनकर आवेदिक के बैंक खाते से 70,000/-रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में साइबर हेल्प हेल्प सेन्टर, मुजफ्फरनगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में ईजह बेस व सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिक फहीम उपरोक्त के खाते से निकाले गये 70,000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि पीडित/आवेदिक के बैंक खाते में वापस कराई गई ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*