01 शातिर वांछित/15 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद”
01 शातिर वांछित/15 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद"

“01 शातिर वांछित/15 हजार रुपये का ईनामी अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की मो0सा0 व अवैध शस्त्र बरामद”
थाना कोतवालीनगर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 05.08.2021 को थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही पिनना बाईपास से समाधि रोड पिनना से 01 शातिर वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता —
1- शाहरुख उर्फ नीला पुत्र मौसम नि0 बहेडी थाना को0नगर मु0नगर।
बरामदगी का विवरण —
1- 01 मो0सा0 स्पलैण्डर प्रो बिना नम्बर
2- 01 तमंचा मय 02 जिन्दा 03 खोखा कारतूस 315
नोट — अभियुक्त शाहरुख उपरोक्त थाना को0नगर से पुलिस मुठभेड व वाहन चोरी के अभियोग में वाछित अभियुक्त है। जिस पर हत्या के प्रयास व वाहन चोरी आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है एवं थाना कोतवाली नगर से रुपये 15 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस