*चौ.छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम*
*चौ.छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम*



मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन
आज चौ. छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के अंतर्गत साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में महिला थाना मुज़फ्फरनगर के अधिकारी श्री विपुल कुमार (वरिष्ठ उपनिरीक्षक) एवं श्री रमेश चंद (उपनिरीक्षक) द्वारा छात्र /छात्राओं को साइबर सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सोशल मीडिया, ऑनलाइन लेन-देन, तथा ओटीपी शेयरिंग के माध्यम से साइबर अपराधी धोखाधड़ी करते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सतर्क रहते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति से व्यक्तिगत जानकारी या ओटीपी साझा न करने की सलाह दी।कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा अत्यंतआवश्यक है। उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि “किसी भी डिलीवरी पर्सन या अज्ञात व्यक्ति के साथ बिना सत्यापन के ओटीपी साझा न करें।”
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. ओमबीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के अनेक प्राध्यापक एवं अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. गिरीराज किशोर, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. कृष्णपाल, डॉ. टी . कुमार, डॉ. स्वशंख कुमार प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में एन.एस.एस. एवं मिशन शक्ति के के सभी कार्यक्रम अधिकारी—डॉ. हरीशंकर, डॉ. सायोंनी दास, डॉ. सुधीर पाल, डॉ. भूपेन्द्र सिंह, डॉ. रेखा भवनानी, डॉ. शिवानी शर्मा, डॉ. सुभाष कुमार एवं डॉ. अभिषेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साइबर सुरक्षा से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं।
— चौ. छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर

