*अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर जताया अपना विरोध*
*अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर जताया अपना विरोध*

*अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर जताया अपना विरोध*
मुजफ्फरनगर में रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर वैलेंटाइन डे का जमकर विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे कार्डों को आग के हवाले कर दिया। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजन किया था और कहा था कि वह पूर्ण रुप से वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं और नगर में यदि कोई भी लड़का या लड़की वैलेंटाइन डे मनाता हुआ किसी रेस्टोरेंट होटल में पकड़ा गया तो वहां लठ प्रयोग अवश्य किया जाएगा। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष ने वैलेंटाइन डे कार्डो को सड़क पर जलाया और साथ ही रेस्टोरेंट्स वालो को से भी निवेदन किया कि वह वैलेंटाइन डे वाले दिन किसी भी असामाजिक तत्वों को ना बैठाए। जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि वैलेंटाइन डे हमारे यहां की संस्कृति नहीं है यह पाश्चात्य संस्कृति है और इसे हम अपनी संस्कृति ना तो बनाएंगे और ना ही अपनी आने वाली पीढ़ी को बनाने देंगे। हम पहले ही मीडिया के माध्यम से चेतावनी देते हैं कि वैलेंटाइन डे वाले दिन यदि कोई भी असामाजिक तत्व अश्लील हरकत या किसी होटल या रेस्टोरेंट में मिला तो उसका लट्ठों से पूजन किया जाएगा और अच्छी तरीके से सेवा पानी की जाएगी, जिसके लिए वे खुद जिम्मेवार होगा