मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आपरेशन सवेरा के दौरान एक शातिर अभियुक्त 5 किलो 171 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर - थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आपरेशन सवेरा के दौरान एक शातिर अभियुक्त 5 किलो 171 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में आपरेशन सवेरा व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 28.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग व गश्त के दौरान न्याजुपुरा में चरथावल जाने वाले रास्ते पर, काली नदी के पुल पर,थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के पास से अभियुक्त – नौशाद पुत्र मंजूर नि0 न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उम्र करीब-27 वर्ष को नाजायज 05 किलो 171 ग्राम अवैध गांजे सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*

नौशाद पुत्र मंजूर नि0 न्याजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उम्र करीब-27 वर्ष ।

*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*

1. मु0अ0सं0–481/2025 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट–थाना को0नगर मु0नगर । *बरामदगी का विवरणः–*

05 किलो 171 ग्राम अवैध गांजा

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*

प्रभारी निरीक्षक बबलू सिहं वर्मा

उ0नि0 विक्रान्त कुमार

उ0नि0 पवन प्रताप सिंह

का0 2006 अनिल सिद्धू

का0 137 देवेन्द्र सैनी

*विवेचक* उ0नि0 आयुष्मान शर्मा मो0नं0- 9760723812

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!