ब्रेकिंग न्यूज़
“साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 21,373/- रुपये”
"साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 21,373/- रुपये"

जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आवेदक श्री अभय कुमार सिन्हा, प्रबन्धक बैंक औफ बड़ौदा निवासी गांधी कालोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनसे 88,944/- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYTM & Mobikwik को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा कुल धनराशि 88,944/- रूपये में से आंशिक धनराशि 21,373/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराए जाने के प्रयास जारी हैं।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस