ब्रेकिंग न्यूज़

मेडिकल कॉलेज में सामने आईं अव्यवस्थाएं, पिता को कंधे पर लादकर भटकता रहा बेटा

मेडिकल कॉलेज में सामने आईं अव्यवस्थाएं, पिता को कंधे पर लादकर भटकता रहा बेटा

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला एक वीडियो वायरल हो गया। दरअसल, कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम का निरीक्षण चल रहा था। इसी दौरान स्ट्रेचर न मिलने से बीमार पिता को कंधे पर अस्पताल में लेकर उसका बेटा पहुंच गया।

कन्नौज जिले के तिर्वा राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निरीक्षण चल रहा था। वहीं, दूसरी तरफ कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते एक बेटा पिता को कंधे पर लादकर उपचार के लिए इधर-उधर भटक रहा था।

करीब एक घंटे बाद मरीज को इलाज मिल सका। वैसे तो मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही आए दिन देखने को मिलती रहती है, लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रशासन सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गया था।

गुरुवार को डिप्टी सीएम का निरीक्षण भी कॉलेज प्रशासन के लिए बेअसर दिखा। जहां एक तरफ डिप्टी सीएम का निरीक्षण चल रहा था तो दूसरी तरफ एक पुत्र अपने पिता का इलाज कराने के लिए उसे कंधे पर लाद कर भटकने को मजबूर था।
मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि पिता के पैर में चोट लग गई थी, इसलिए मेडिकल कॉलेज आया था। ओपीडी में कोई व्हील चेयर या स्ट्रैचर न होने की वजह से पिता को कंधे पर उठाकर डॉक्टर के पास ले गया।

राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से जानकारी की। प्राचार्य डॉ. डीएस मार्तोलिया व सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह से उन्होंने जानकारी भी की। डिप्टी सीएम ने बाल रोग, गायनी वार्ड, जरनल वार्ड समेत कई विभागों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश भी दिए । डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं भी सुनी। उसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला उमर्दा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल केंद्र पर भी पहुंचा। यहां पौध आदि के बारे में जानकारी की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!