ब्रेकिंग न्यूज़

दो खिलाड़ियों के पेट में घोंपा चाकू, गुस्साए परिजनों ने पुलिस के सामने किया हमला

दो खिलाड़ियों के पेट में घोंपा चाकू, गुस्साए परिजनों ने पुलिस के सामने किया हमला

मेरठ में एसपी सिटी आवास के सामने कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में मामूली कहासुनी पर हापुड़ निवासी वेट लिफ्टर यशवर्धन ने नेशनल एथलीट राहुल और अनुराग के पेट में चाकू घोंप दिया। खून से लथपथ दोनों खिलाड़ी जमीन पर गिर पड़े। स्टेडियम में भगदड़ मच गई। पुलिस ने यशवर्धन को खून से सने चाकू समेत दबोच लिया। थाने में घायलों के परिजनों ने आरोपी पर पुलिस के सामने हमला कर दिया। धक्का-मुक्की में पुलिसकर्मी भी नीचे गिर गए।

पुलिस का कहना है कि घायल राहुल और अनुराग आईसीयू में भर्ती हैं। ऑपरेशन के बाद दोनों को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इनकी हालत गंभीर है। वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह पहले घटनास्थल पर पहुंचे।

इसके बाद वहां पर आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। इसके बाद वह अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों के परिजनों से बातचीत की। घायलों के परिजन थाने पहुंच गए, जहां पुलिसकर्मियों के सामने आरोपी की पिटाई कर दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ी हथियार लेकर घूमते हैं। इसके बावजूद स्टेडियम प्रशासन इन पर कोई सख्ती नहीं कर रहा है। पहले भी कई बार स्टेडियम में खूनी संघर्ष और फायरिंग हो चुकी है।

आपसी कहासुनी को लेकर स्टेडियम में चाकू मारा गया है। आरोपी वेटलिफ्टर यशवर्धन निवासी हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। सख्त कार्रवाई की जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!