लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 14.03.2022 को जाकिर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने लिखित तहरीर द्वारा थाना कोतवाली नगर को बताया कि उसने अपने भतीजे शाहनवाज को 06 लाख रूपये फल आढती, खतौली को देने के लिये भेजा था, 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने रहमतनगर फक्करशाह चौक के पास 06 लाख रूपये लूट लिये थे। जिनमें से 01 व्यक्ति का नाम नौशाद पुत्र नामालूम निवासी किदवई नगर बताया।
तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि 1.शाहनवाज पुत्र मौ0 साजिद 2.सावेज पुत्र रहीश निवासीगण किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर 3.नौशाद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर तीनो दोस्त हैं, सावेज उपरोक्त की परचून की दूकान है। तीनो ने स्क्रैप लोहे के काम की योजना बनायी थी। परन्तु उनके पास रूपये नही थे, शाहबेज द्वारा (दोस्तों के साथ) अपने चाचा से धोखाधडी करने, रूपये हडपने एवं लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की योजना बनायी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर द्वार