ब्रेकिंग न्यूज़

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र सदर के कम्पोजिट विद्यालय गढी सरवट का निरीक्षण किया गया

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र सदर के कम्पोजिट विद्यालय गढी सरवट का निरीक्षण किया गया


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास क्षेत्र सदर के कम्पोजिट विद्यालय गढी सरवट का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत स्टाफ 8 अध्यापक व 2 शिक्षामित्रों के सापेक्ष श्रीमती अनुराधा रानी, स०अ० दिनांक 3 मार्च 2022 से बाल्य देखभाल अवकाश पर तथा किरण बाबरा सo अ० दिनांक 16 मार्च 2022 को आकस्मिक अवकाश पर हैं। विद्यालय में नामांकित कुल 326 बच्चों के सापेक्ष 132 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय का भौतिक व शैक्षिक वातावरणसंतोषजनक है, विद्यालय बिजली, पानी व फर्नीचर आदि समस्त सुविधाओं से युक्त है। शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग किया जाता है, मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनता हुआ पाया गया।
नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति होने पर विद्यालय की इं०अ० एवं अन्य अध्यापिका के साथ अनुपस्थित बच्चों के घरों में जाकर उनके माता- पिता/ अभिभावकों श्री नसीम, मेहरून्निसा, हारून, नजर मोहम्मद, कुदरत अली आदि से संपर्क कर उन्हें जागरूक करते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया, छात्रों द्वारा अनुपस्थिति का कारण एल्बेंडाजोल लेना तथा मदरसे में जाना बताया गया। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए कहा गया। ग्राम में मस्जिद के मौलाना से संपर्क कर उनसे अनुरोध किया गया कि जो बच्चे मदरसे में दीनी तालीम पा रहे हैं ऐसे बच्चों को दीनी तालीम के साथ-साथ स्कूली शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल अवश्य भेजा जाए । मस्जिद के मौलाना द्वारा बताया गया कि दीनी तालीम देने का समय सुबह और शाम स्कूल समय से अलग है।
उक्त के अतिरिक्त कुछ स्कूल न जाने वाले (नेवर गोन) बच्चे – मौ० वाजिद 10 वर्ष, मौ० माजीद 10 वर्ष ,अरमान 12 वर्ष ( पिता मौ०कासिम व माता तशमीन) मौ०माज 7 वर्ष, शमा 5 वर्ष (पिता दीन मोहम्मद व माता समीना) मिले। इं०अ०श्रीमती मीरा सैनी को निर्देशित किया गया कि इन बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाए जिससे यह बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें।
कम्पोजिट विद्यालय के समीप में संचालित पी.आर. पब्लिक स्कूल गढी सरवट मे बच्चो की उपस्थिति नामांकन के सापेक्ष ठीक पाई।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!