ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
छछरौली में रस्मों रिवाज से की गई चौधरी सहाब की तेहरवीं
छछरौली में रस्मों रिवाज से की गई चौधरी सहाब की तेहरवीं


जनपद मुज़फ्फरनगर में ब्लॉक मोरना के गाँव छछरौली में सभी ग्रामवासियों द्वारा किसानों के मसीहा स्व० चौधरी अजीत सिंह की तेहरवीं पूरे रस्मों रिवाज से की गई ! इस दौरान गाँव वालों ने पहले 1 बड़े यज्ञ का आयोजन किया, उसके बाद बारी बारी से सभी ने चौधरी सहाब के चरणों में पुष्प अर्पित किए, और फिर अंत में प्रसाद वितरण किया गया !
इस मौके पर मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह, राजीव राठी, अनुज कुमार, कंवरपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, सोनू डॉक्टर, टिंकल राठी, नीरज राठी, गौरव राठी, सचिन राठी, मोंटी राठी, मोनू राठी, शुभम राठी, वाशु राठी, गोलडी राठी, नितिन राठी, आदी मौजूद रहें !
इस आयोजन की खास बात ये रही कि सभी ग्रामवासियों द्वारा कोरोना के सभी नियमों का बहुत अच्छे तरीके से पालन किया गया और सभी ने मास्क और 2 ग़ज़ की दूरी का पूरा ध्यान रखा !
शुभम राठी (छछरौली)
