हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार को चेताया, अगर मांगे नहीं हुई पूरी तो फिर शुरू करेंगे आंदोलन
हार्दिक पटेल ने गुजरात सरकार को चेताया, अगर मांगे नहीं हुई पूरी तो फिर शुरू करेंगे आंदोलन

गुजरात में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात को भाजपा का गढ़ माना जाता है। इन सब के बीच एक बार फिर से भाजपा सत्ता में वापसी की कोशिश करेगी। हालांकि उसके लिए चुनौतियां पहले के मुकाबले आसान दिखाई नहीं दे रही हैं। एंटी इनकंबेंसी को खत्म करने के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री तक बदल दिए। बावजूद इसके भाजपा ने अब गुजरात में एक बार फिर से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इन सबके बीच गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। हार्दिक पटेल ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो हम फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
हार्दिक पटेल की ओर से कहा गया है कि 23 मार्च तक लंबित मांगे पूरी न किए जाने पर पाटीदार आंदोलन फिर से शुरू होगा। 23 मार्च को सरदार भगत सिंह का शहीदी दिवस है। हार्दिक पटेल की ओर से चार कार्यक्रम आयोजित करने की योजना भी बनाई गई है। हार्दिक पटेल की ओर से राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए साफ तौर पर कह दिया गया है कि अगर 23 मार्च तक पाटीदारों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो एक बार फिर से आंदोलन शुरू होगा। हार्दिक पटेल ने आरोप लगाया है कि पाटीदार समाज के हजारों युवा सरकार की तानाशाही का शिकार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2015 से मेरे जैसे युवा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि हार्दिक पटेल की ओर से गुजरात में पाटीदार आंदोलन शुरू किया गया था। इस आंदोलन का असर गुजरात में काफी देखने को मिला था। एक बार फिर से गुजरात का चुनाव है। यही कारण है कि पाटीदार आंदोलन चर्चा में है। गुजरात में पाटीदार वोटर्स की संख्या 22 से 25% है। आपको बता दें कि गुजरात में 183 सीटों में से 45 से 50 सीटें ऐसी हैं जहां पाटीदार वोट काफी मायने रखते हैं। गुजरात में भाजपा को हराने के लिए सभी पार्टियों ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि हाल में ही हुए स्थानीय चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्ष को धराशाई कर दिया था।