नगर में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण करने वालों को दी कड़ी चेतावनी
नगर में सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण करने वालों को दी कड़ी चेतावनी

जनपद मुजफ्फरनगर में यातायात व्यवस्थाओं का सही करते हुए शहरी क्षेत्र को जाम व अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
दुकानों के सामने से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
वाहन स्वामियों को सड़क पर वाहन न खडा करने तथा रेहडियों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाने की सख्त चेतावनी देते हुए निर्देशित किया
आज शिव चौक से मीनाक्षी चौक तक व मीनाक्षी चौक पर स्थित नॉनवेज की दुकानों पर अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व सीओ सिटी रामाशीष यादव व नगरपालिका के अधिकारियों ने शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण हटवाया
दुकानदारों को कड़ी चेतावनी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दी गई और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए,
मीनाक्षी चौक पर नॉनवेज की दुकानों पर दिन छिपते ही भारी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है
और मार्ग अवरूद्ध हो जाता है जिस कारण प्रशासन को इसकी शिकायते मिलती रहती हैं
वही सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान एक महीने तक चलेगा
जो अब तक शिव चौक नावल्टी चौक मीनाक्षी चौक तक अभियान चलाया गया आगे भी दूसरी जगह यह अभियान चलेगा
वही दो दिन से चल रहे इस अभियान से बाजार में भीड़भाड़ भी कम नजर आई
रेहड़ी ठेले और फूल वालो को अधिकारियों ने कंपनी बाग स्थित वेंडिंग जॉन में भी स्थांतरित कर दिया हे
सीओ सिटी रामशीष यादव ने व्यापारियों से अपील करते हुऐ कहा है कि दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण ना करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।