पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार चलने से आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो ये। घायलों को भोपा सीएचसी पर लाया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम विलायतनगर में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हुए विवाद के बाद धारदार हथियार चलने से भगदड मच गयी। मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति लहूलुहान हो गये। एक पक्ष से कर्मसिंह, ब्रहमसिंह, बालकिशन, शोबिन, सन्तराम ने बताया कि दूसरे पक्ष ने पुरानी रंजिश के कारण उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया। दूसरे पक्ष की ओर से अक्षय घायल हो गया। घायलों को भोपा सीएचसी पर लाया गया। घायलों की गम्भीर हालत के चलते उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।