नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल शहर वासियों के लिए शुरू करेगी अब सिटी बस सेवा
नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल शहर वासियों के लिए शुरू करेगी अब सिटी बस सेवा

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की 13 जुलाई को दोपहर ढाई बजे होने वाली बोर्ड बैठक के लिए एजेन्डा जारी कर दिया गया है।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल इस बोर्ड बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आ रही है। जिनमें से एक नगर के उन चार स्थानों पर श्रमिकों के लिए ठहराव स्थल बनवाना है, जहां मजदूरी की तलाश में रोजाना हजारों मजदूर एकत्रा होते है। भोपा पुल, गांधी वाटिका, बकरा मार्किट और ईदगाह के निकट श्रमिक ठहराव स्थल पर बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ बिजली पानी और सुलभ शौचालय की भी व्यवस्था की जायेगी। साथ ही नो प्रोफिट नो लॉस के सिद्वान्त पर चलते हुए श्रमिको के लिए उत्तम क्वालिटी का भोजनालय शुरू कराने पर भी विचार किया जायेगा, जबकि दूसरे प्रस्ताव में मुजफ्फरनगर शहर के लिए वातानुकुलित सिटी बस शुरू कराना शामिल किया गया है। खुद चेयरमैन अंजू अग्रवाल का कहना है कि दिन हो रात अध्किांश समय में रोडवेज बसें मुजफ्फरनगर आने वाले यात्रियों को शहर के चारो ओर से गुजरने वाले बाईपास पर उतार देती हैं और ऐसे यात्रियों का शहर आना दूभर हो जाता है।
अब जबकि पुलिस प्रशासन ने मुजफ्फरनगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर सिटी बस चलाने के लिए अनुकुल बना दिया तो पालिका की जिम्मेदारी बनती है कि वह बाईपास से बाईपास तक चलने वाली सिटी बस सेवा प्रयोग के तौर पर शुरू कराये। इसके लिए फिलहाल दो बसे क्रय की जायेगी। मुजफ्रपफरनगर में नारी शक्ति को समर्पित पांच पिंक शौचालय भी बनाने का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल कराया गया है। यह बैठक चेयरमैन की जनहितैषी सोच का प्रतिबिम्ब कही जा रही है।