ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पहुंचे नुमाइश कैंप मृतक परिवार के परिजनों को दी सांत्वना
सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पहुंचे नुमाइश कैंप मृतक परिवार के परिजनों को दी सांत्वना

मुज़फ्फरनगर पुरुषार्थी कॉलोनी, नुमाइश कैंप के निवासी एक ही परिवार के 4 व्यक्तियों डॉक्टर निरर्मोहन सिंह ,श्रीमती जसविंदर कोर एवं उनके दो युवा पुत्र मनदीप सिंह, लवदीप सिंह की कार एक्सीडेंट मै मृत्यु होने पर परिजनों से मिलने पहुंचे सचिन अग्रवाल (जिला कोषाध्यक्ष, सपा, मुज़फ्फरनगर),
उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी ।
सरदार तरणजीत सिंह (सपा), सरदार सतनाम सिंह हंसपाल एवं संजीव शर्मा (शास्त्री) आदि मौजूद रहे ।