कुमार विश्वास के बयान पर गरमायी पंजाब की सियासत, CM चन्नी ने की पीएम मोदी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग
कुमार विश्वास के बयान पर गरमायी पंजाब की सियासत, CM चन्नी ने की पीएम मोदी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग

पंजाब विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त शेष रह गया है लेकिन राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। इन दिनों आम आजमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास के दावे ने सूबे की सियासत के तापमान को और बढ़ा दिया है। अब इस विवाद में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी एंट्री हो गई है। सीएम चन्नी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर डाली है। चन्नी ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के नोटिस की एक प्रति साझा की जिसमें कुमार विश्वास के बयानों के प्रसारण पर प्रतिबंध वापस लेने का फैसला लिया गया था। बता दें कि चुनाव अधिकारी की तरफ से राजनीतिक दलों और मीडिया घरानों को कुमार विश्वास के बयान का वीडियो क्लिप नहीं चलाने के लिए आदेश जारी किया था। जिसे पंजाब सीईओ कार्यालय ने घंटों के भीतर ही वापस ले लिया था।
ट्विटर पर कॉपी पोस्ट करते हुए चन्नी ने ट्वीट किया
पंजाब के सीएम के रूप में, मैं माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी से कुमार विश्वास जी के वीडियो के मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश देने का अनुरोध करता हूं। राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।
क्या है पूरा विवाद
गौरतलब है कि कुमार विश्वास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काफी करीब रह चुके हैं. दिल्ली में कांग्रेस के खिलाफ अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल दोनों लोग एक साथ थे। अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास से कहा था कि एक दिन हम इस सूबे के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र देश का पहला पीएम बन जाऊंगा।