ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
चोरी के अभियोग का अनावरण, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की नगदी, अवैध शस्त्र बरामद
चोरी के अभियोग का अनावरण, 02 चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की नगदी, अवैध शस्त्र बरामद

थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 26.06.2021 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का अनावरण कर लच्छेडा रोड कब्रिस्तान के पास से 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र व चोरी की नगदी सहित चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 महिंद्रा पिकअप गाड़ी को भी बरामद लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1-आरिफ पुत्र मांगा निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर I
2-नसीम पुत्र रुक्मदीन निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर I
बरामदगी —
1- 12 हज़ार रुपये नगद
2- 02 चाकू नाजायज
3- 01 महिंद्रा पिकअप गाड़ी (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
मीडिया सैल
मुज़फ्फरनगर पुलिस