Hair Care Tips: नारियल तेल और एलोवेरा की मदद से यूं बनाएं हेयर सीरम
Hair Care Tips: नारियल तेल और एलोवेरा की मदद से यूं बनाएं हेयर सीरम

Hair Care Tips: नारियल तेल और एलोवेरा की मदद से यूं बनाएं हेयर सीरम
बालों की केयर करने के लिए हम सभी ऑयलिंग से लेकर शैम्पू व कंडीशनर आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हेयर सीरम को अक्सर भूल जाते हैं। जबकि हेयर सीरम ना केवल बालों को पोषित करते हैं, बल्कि उन्हें फ्रिज फ्री भी बनाते हैं। इतना ही नहीं, हेयर सीरम के कारण बालों में एक शाइन भी आती है और वे अधिक मैनेजेबल बनते हैं। यूं तो मार्केट में कई ब्रांड के हेयर सीरम मिलते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। ऐसे में बालों की केयर करने के लिए आप खुद घर पर भी हेयर सीरम बना सकते हैं। जी हां, नारियल का तेल और एलोवेरा दो ऐसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं, जो बालों के लिए काफी अच्छे माने गए हैं। अगर इन्हें एक साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जाता है तो यह एक बेहतरीन सीरम साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि नारियल तेल और एलोवेरा की मदद से घर पर ही हेयर सीरम कैसे तैयार करें-
घर पर हेयर सीरम बनाने का तरीका
घर पर हेयर सीरम बनाने के लिए आपको एलोवेरा जेल और नारियल तेल के साथ-साथ कुछ अन्य सामग्री की आवश्यकता होगी। मसलन-
आवश्यक सामग्री
– 1/2 कप ताजा एलोवेरा जेल
– 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
– 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल
– 1 बड़ा चम्मच आर्गन ऑयल
– 3-4 बूंदें एसेंशियल ऑयल
हेयर सीरम कैसे बनाएं
– हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़ लें और कांटेदार किनारों को हटा दें।
– अब इन पत्तियों से जेल निकालकर उसे ब्लेंड कर लें।
– अब एक कटोरी में एलोवेरा जेल के साथ नारियल तेल, विटामिन ई तेल और आर्गन तेल मिक्स करें।
– आप इसमें अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स करें। हालांकि, यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।
– अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और एक बोतल में डालें।
– हेयर सीरम को सीधी धूप से दूर ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें।
हेयर सीरम का इस्तेमाल कैसे करें?
– हेयर सीरम को बालों पर अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
– सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करें।
– अब थोड़ा सा हेयर सीरम लें और अपने बालों के एंड्स पर ध्यान केंद्रित करते हुए नम बालों पर लगाएं।
– सीरम को लगाकर अपने बालों व स्कैल्प ही हल्की मालिश करें।
– बस आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं।