ब्रेकिंग न्यूज़

वेलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना ने लाठियों को पिलाया तेल, कहा- पार्क में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना

वेलेंटाइन डे को लेकर शिवसेना ने लाठियों को पिलाया तेल, कहा- पार्क में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना


पूजा की थाली, हाथ में डंडे, ढोल नगाड़ों के साथ ही पंडित मंत्र पढ़ रहे हैं। सरसों का तेल डंडों को पिलाया जा रहा है। ये नजारा मध्य प्रदेश के सागर के बंबा पहलवान मंदिर का रहा। जहां शिवसैनिकों के द्वारा वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता फैलाने वालों को सबक सिखाने की तैयारी की जा रही है। शिवसेना की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि अगर कोई पार्ट में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना।

इससे पहले शिवसेना ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर हुक्का लाउंज बंद करने की मांग पुलिस से की है। शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हबीबगंज थाने जाकर पुलिस को एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। 14 फरवरी को युवक-युवतियां हुक्का लाउंज में हुड़दंग करते हैं। भीड़ होती है, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

शिवसेना के कार्यकर्ता पिछले कई सालों से वेलेंटाइन डे का विरोध करते हुए आ रहे हैं। इस बार फिर प्रेमी जोड़े के द्वारा 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वेलेंटाइन डे को लेकर कमर कस ली गई है। भोपाल में शिवसेना ने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है कि वो वैलेंटाइन डे पर कोई समारोह नहीं करें। बता दें कि शिवसेना, बजरंग दल सहित भारत में कई ऐसे संगठन हैं जो देश में वेलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध करते हैं।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!