हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल अवैध शस्त्र बरामद
हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आलाकत्ल अवैध शस्त्र बरामद

थाना- शाहपुर, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 08.05.2022 को थाना क्षेत्र शाहपुर के ग्राम बसी कलां में शादी में दहेज को लेकर लड़की व लड़के पक्ष में विवाद हो गया, जिसमें इस्तेकार द्वारा जफर के सिर में गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी दौराने उपचार मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 09.05.2022 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा शामली बस अड्डा, कस्वा शाहपुर से 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः-*
*1.* इस्तेकार पुत्र सरदार उर्फ कल्लू निवासी बसी कलां, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* गुल्लू उर्फ गुल मौहम्मद पुत्र नौशाद निवासी बसी कलां, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* आसीक उर्फ आसिफ पुत्र शलीम निवासी बसी कलां, थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
*1.* 01 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर। *(घटना में प्रयुक्त)*
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*