भोले के भक्तों के लिए किनौनी गेट पर नि:शुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
भोले के भक्तों के लिए किनौनी गेट पर नि:शुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

आज दिनांक 18/07/2022 को गांव मुजफ्फरनगर के किनौनी गेट पर निशुल्क कावड़ चिकित्सा शिविर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें सभी मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री देवेन्द्र सिंह व चौधरी ऋषि चौधरी पंकज चौधरी सतेंद्र व नरेंद्र कुमार व बिरसैन कश्यप किरण सिंह आदि मौजूद रहे।
इस दौरान संरक्षक ग्राम प्रधान देवेन्द्र जी ने कहा कि सावन माह शिवभक्तों की सेवा का बहुत पुण्य मिलता है।प्रधान देवेन्द्र के नेतृत्व में सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर प्रति वर्ष निशुल्क चिकित्सा एवं सेवा शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करता रहूंगा। जो नई पीढ़ी को भी समाज सेवा के लिय प्रेरित करता है।और कावड़ियों के लिए शिविर में निशुल्क चिकित्सा के और साथ ही साथ प्रतिदिन भोजन प्रसाद व फलाहार भी वितरित किया जायेगा। तथा किनौनी के सभी समस्त ग्रामवासी का भी सहयोग रहा जिसमें हरपाल सिंह कपिल कश्यप राहुल कुमार हरगोपाल सिंह चंद्रशेखर कुमार विक्रांत कश्यप दीपेश कुमार सचिन सूरज विपिन जितेंद्र प्रदीप रवि सुधीर परमेंद्र सिंह सतीश डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।