राज्यसभा में बीजेपी ने लगाया शतक, 1988 के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली पार्टी बन गई
राज्यसभा में बीजेपी ने लगाया शतक, 1988 के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली पार्टी बन गई

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद सदम में बिल पर बिल पेश किए जा रहे थे। लोकसभा में बहुमत होने की वजह से बिल तो पास हो जा रहा था। दिक्कत होती थी राज्यसभा में और गुणा-गणित करना पड़ता था। क्षेत्रिए पार्टियों को मनाना पड़ता था। फिर वोटिंग होती थी। लेकिन अब बीजेपी के दिन आसान होने वाले हैं। लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में किसी बिल को पास कराने के लिए पार्टी को कुछ कम मेहनत करनी होगी क्यों क्योंकि अब राज्यसभा में बीजेपी के सांसदों की संख्या 100 के आंकड़े को छू गई है। बीजेपी 1988 के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली पार्टी बन गई है। राज्यसभा में अब बीजेपी के पास कुल सांसदों की संख्या 101 हो गई है
13 में से चार बीजेपी सदस्य ने जीत दर्ज की
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हुए। ये 13 सीटें छह राज्यों की हैं। जिनमें पंजबा से 4 सीट, केरल से 3 सीट, असम से दो और हिमाचल प्रदेश, नागालैंड व त्रिपुरा से एक-एक सीट शामिल हैं। बीजेपी ने इस 13 में से चार सीटें अपने नाम कर ली है। बीजेपी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्य असम, नागालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा की चार सीटें अपने नाम की है। जिससे इस क्षेत्र से बीजेपी के राज्यसभा सदस्यों की संख्या भी बढ़ गई है।
असम से 2, त्रिपुरा-नागालैंड से 1 सांसद
असम की दोनों राज्यसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य की एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए। एस फांगनोन कोन्याक गुरुवार को नगालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुनी गईं।
सेवानिवृत्त हुए 72 सांसद के लिए पीएम मोदी ने दिया विदाई भाषण दिया
आज राज्यसभा से 72 सांसद सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर निवर्तमान राज्यसभा सांसदों ने सदन में अपनी सदस्यता से सेवानिवृत्त होने पर एक साथ गाना गाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले सांसदों के लिए विदाई भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जो साथी यहां से बिदाई लेने वाले हैं उनसे हमने जो सीखा है उसे आगे बढ़ाने हम जरूर उपयोग करेंगे, ताकि देश की समृद्धि हो. ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है।