ब्रेकिंग न्यूज़
“02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को किया जिलाबदर”
"02 शातिर गौकश अभियुक्तगण को किया जिलाबदर"

थाना जानसठ, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 07.01.2022 को थाना जानसठ पुलिस द्वारा 02 गौकश अभियुक्तगण को जनपद से 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है तथा अभियुक्तगण के विरुद्ध मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील करायी गयी।
जिलाबदर किये गये अभियुक्तगण का नामः-
1. शमशाद उर्फ बटुआ पुत्र जहूर हसन निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
2. महताब कुरैशी पुत्र इकबाल निवासी ग्राम तिसंग थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर। (H.S. No-20-A)
मीडिया सेल
मुज़फ्फरनगर पुलिस