Bollywoodखेलताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत

*अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, दूसरी बार पिता बने विराट कोहली, बेटे का रखा बहुत ही अलग नाम, 5 दिन बाद दी जानकारी*

*अनुष्का शर्मा ने दिया बेटे को जन्म, दूसरी बार पिता बने विराट कोहली, बेटे का रखा बहुत ही अलग नाम,5 दिन बाद दी जानकारी*

*अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पैरेंट्स बने हैं। अनुष्का ने लड़के को जन्म दिया है। अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये जानकारी शेयर की है।*

बीते 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है. वेलेन्टाइन से 1 दिन बाद जन्मे बेटे का नाम इस सुपरस्टार कपल ने ‘अकाय’ (Akaay) रखा है. अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. इससे पहले साल 2021 में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 1 बेटी को जन्म दिया था

इसके 3 साल बाद अब ये कपल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने बेटे का नाम भी काफी सोचसमझकर रखा है. ‘अकाय’ का हिंदी भाषा में मतलब ‘बिना शरीर’ के होता है. मतलब जिसका भी शरीर उसकी आत्मा से कमतर माना जाता है उसे अकाय कहते हैं.हालांकि जरूरी नहीं कि इस हिंदी के शब्द को ही अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे के नाम के लिए चुना है. अकाय कई भाषाओं में भी इस्तेमाल किया जाता है. तुर्की भाषा में भी अकाय शब्द देखने को मिलता है. जिसका मतलब ‘शाइनिंग मून’ (Shining Moon) ‘चमचमाता चांद’ भी होता है.
फिलीपीनो भाषा में इस शब्द का मतलब ‘गाइडेंस’ से भी होता है. इस शब्द का दर्शनशास्त्र के हिसाब से भी मायना हो सकता है. हालांकि अभी तक इसके नाम को लेकर कपल ने कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है. अगर भारत की रीजनल भाषा राजस्थानी में इस शब्द के मतलब की बात करें तो ऐसा शरीर जिसकी आत्मा पवित्र है और उच्च है. लेकिन शरीर नहीं है
दर्शन में कई बड़े दार्शनिकों ने निराकार को लेकर अपनी बड़ी-बड़ी दर्शन की थ्योरीज भी दी हैं. अब इस नाम का असल मतलब क्या है ये तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ही बता सकते हैं.
साल 2021 के जनवरी महीने में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने घर पहले बच्चे का स्वागत किया था. बेटी के जन्म के बाद दोनों ने उसका नाम ‘वामिका’ रखा था. वामिका का नाम देवी दुर्गा के नामों का पर्यावाची है

*हिंदुस्तान लाइव टुडे*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!