मुजफ्फरनगर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण किया गया
मुजफ्फरनगर - मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण किया गया

मुजफ्फरनगर 17 जनवरी 2026 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र की समस्त व्यवस्थाओं का गहन, क्रमबद्ध एवं विस्तृत रूप से अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
निरीक्षण के क्रम में डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा सर्वप्रथम रेन बसेरा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रेन बसेरा में ठहरे मरीजों एवं तीमारदारों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। इसके पश्चात उन्होंने लेबर रूम का गहन निरीक्षण किया, जहाँ प्रसव से संबंधित व्यवस्थाओं, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरणों की स्थिति, साफ-सफाई, संक्रमण नियंत्रण तथा मातृ एवं शिशु सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओपीडी, वार्ड, दवा वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, स्टोर रूम, लैबोरेटरी, पंजीकरण कक्ष एवं अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से संवाद कर उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, कार्यशैली एवं अभिलेखों के रख-रखाव की भी जांच की।
डॉ. सुनील तेवतिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने विशेष रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं तथा स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी तथा सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करें।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा आज जनपद मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्र स्थित जैन इंटर कॉलेज में स्थापित परीक्षा केंद्र पर तैनात चिकित्सा टीम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य व्यवस्था, चिकित्सा टीम की उपस्थिति, आवश्यक दवाओं, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि के दौरान अभ्यर्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा सेवाएं पूरी तत्परता के साथ उपलब्ध रहें।

