*मुज़फ्फरनगर में फोटो-वीडियो एक्सपो का भव्य आयोजन, देशभर की नामी कंपनियों ने लगाए स्टॉल*
*बिजली कनेक्शन लेने वाले नए उपभोक्ताओं को देने पड़ेंगे पांच से 10 हजार रुपये, स्मार्ट मीटर हुआ अनिवार्य*

मुज़फ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में फोटो-वीडियो एक्सपो अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में फोटोग्राफरों ने शिरकत की। इस ट्रेड फेयर मेले में विश्वस्तरीय कंपनियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर नई तकनीक और आधुनिक प्रोडक्ट्स की जानकारी दी।
कैनन, गोडेक्स, टेम्रोन जैसी कैमरा और लाइटिंग कंपनियों के साथ-साथ Zee7, एकता फोटो बुक, एवर मोर जैसी अग्रणी फोटो एल्बम कंपनियों ने अपनी विशेष प्रदर्शनी लगाई। इस दौरान Zee7 कंपनी के डायरेक्टर लखविंदर सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 16 वर्षों से ग्राहकों की मांग और आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है। कंपनी इस बार 100 से अधिक प्रकार के एल्बम कवर लेकर आई है, जिनमें LED कवर को लोगों ने खासा पसंद किया।
कार्यक्रम में हर एक घंटे पर गिफ्ट कूपन ड्रॉ निकाले गए, जिन्हें पाकर फोटोग्राफर बेहद उत्साहित दिखे। फोटोग्राफरों ने कंपनियों के नए प्रोडक्ट्स की सराहना की और उन्हें उपयोगी बताया।
अधिवेशन के दौरान मंच पर आसीन मुज़फ्फरनगर के फोटोग्राफर पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। यह आयोजन न केवल तकनीकी जानकारी का मंच बना बल्कि फोटोग्राफरों के आपसी संवाद और सम्मान का भी अवसर रहा।,