जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का किया सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी किया हुआ सामान बरामद
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का किया सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार। चोरी किया हुआ सामान बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बुढाना के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा दिनांक 23.01.2023 को 01 चोर अभियुक्त को फूड पोईण्ट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे 01 बोल्ट खोलने की मशीन मय गोटी, 01 ट्रक की टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 02 मोटरसाईकिल टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 05 कार टयूब एमआरएफ कम्पनी की, 03 पेंच, 02 गोटी, 01 हथौडा व 01 खुदाल आदि सामान बरामद किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 22.01.2023 को वादी समशेर पुत्र जमील निवासी कुरथल थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 21/22.01.2023 की रात्रि को उसकी टायर पंचर की दुकान में चोरी की घटना कारित की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 23.01.2023 को चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त संजीव पुत्र रामपाल नि0 ग्राम अटाली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1 संजीव पुत्र रामपाल नि0 ग्राम अटाली थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
1. 01 बोल्ट खोलने की मशीन मय गोटी।
2. 07 टयूब एमआरएफ कम्पनी की(विभिन्न प्रकार के वाहनो की)।
3. 03 पेंच, 02 गोटी, 01हथौडा, 01 खुदाल।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री जयसिंह भाटी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. का0 1136 सैनी कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. का0 303 विनीत कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*