*काई नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण और 1 रजत व 2 कांस्य पदक हासिल कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम किया रोशन*
*काई नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण और 1 रजत व 2 कांस्य पदक हासिल कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम किया रोशन*

काई नेशनल कराटे चैंपियनशिप २०२५ में मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने ३ स्वर्ण और १ रजत वे २ कांस्य पदक हासिल कर मुजफ्फरनगर जिले का नाम रोशन किया कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में दिनांक 24 से 27 अगस्त 2025 को नेशनल कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र हरियाणा में किया गया जिसमें राष्ट्र के अलग अलग जिलों से आए चयनित लगभग 1500-2000 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया , जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर जिले का मान बढ़ाया । 8-9 साल (-20 किलो)भार वर्ग में काव्य वत्स और सुखप्रीत कौर (-25 किलो) ने कांस्य पदक अर्जित किया। यूथ कैटेगरी में रुद्रांश मालिक ने काता इवेंट स्वर्ण व सिद्धांत सिंह ने रजत पदक हासिल किया। कैडेट गर्ल्स भार वर्ग में अक्षरा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर मेल काता में आदित्य धनराज कौशिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी योगेश कालरा व कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट बैकुंठ सिंह व उत्तर प्रदेश जनरल सेक्रेटरी शिहान अमित गुप्ता व मुजफ्फरनगर जनरल सेक्रेटरी राजेश कौशिक ने बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।