मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – माहेश्वरी महिला मंडल की मासिक बैठक संपन्न आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी महिलाए*

*मुजफ्फरनगर - माहेश्वरी महिला मंडल की मासिक बैठक संपन्न आगामी कार्यक्रमों की तैयारी में जुटी महिलाए*

मुजफ्फरनगर के द्वारकापुरी स्थित अनुराधा भट्टर के निवास पर माहेश्वरी महिला मंडल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण लड्डू गोपाल का नौका विहार का कार्यक्रम धूम से मनाया गया जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं ने भगवान कृष्ण को नौका विहार कराकर अपने आप को धन्य व आनंदित महसूस किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई और उसकी योजना बनाई गई। इस दौरान लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर भव्य कीर्तन का आयोजन किया जिसमें सभी ने मंत्र मुक्त होकर डनृत्य किया।

माहेश्वरी महिला मंडल की नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई है और उनकी योजना बनाई गई है उन्होंने बताया कि 29 तारीख को महेश्वरी मंदिर में होने वाले 56 भोग कार्यक्रम पर चर्चा की गई और इस कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने के लिए सीमा माहेश्वरी को कार्यक्रम का संयोजक वह एकता माहेश्वरी और नीलम माहेश्वरी और अपर्णा महेश्वरी को सहसंयोजक बनाया गया है। वही माहेश्वरी सताड़ी दिवस जस्ट शुक्ल नवमी तथा अनुसार पूजन को किया जाने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी ने वेस्ट हुए फूलों से धूपबत्ती बनाने की विधि भी सभी के साथ साझा की और अगरबत्ती बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान मीटिंग का संचालन नगर अध्यक्ष मंजूषा राठी के द्वारा किया गया वहीं नगर सचिव प्रभा के द्वारा आई हुई बहनों को धन्यवाद दिया गया मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम गाडोन भी उपस्थित रही वहीं संरक्षण का मनोरम ने अपनी ओजस्वी वाणी से ज्ञान की बातें बताइए भावना पूनम अनुराधा माहेश्वरी अमिता महेश्वरी पूर्व अध्यक्ष आशा माहेश्वरी प्रतिभा माहेश्वरी दीपा माहेश्वरी का पूरा पूरा सहयोग रहा आज की मीटिंग की पूरी व्यवस्था का श्रय श्रुति महेश्वरी को सभी ने एक साथ मिलकर दिया। कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट भोजन का प्रसाद ग्रहण कर सभी ने एकजुटता का संदेश दिया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!