मुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ ई-टेण्डरिंग कार्यशाला का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ ई-टेण्डरिंग कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 18 मई, 2023….. जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आज ई-टेण्डरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ई-टेण्डरिंग के सम्बन्ध में टेक्निकल एवं वित्तीय स्वीकृतियों की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किस स्तर पर क्या-2 सावधानियां बरती जानी चाहिये साथ ही आहरण वितरण अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को निर्देष दिये गये कि पत्रावली प्रेषित करने से पूर्व गहनता से पत्रावली का अध्ययन कर लिया जाये और पत्रावली पर स्वीकृति या अस्वीकृति के सम्बन्ध में नियमानुसार स्पष्ट संस्तुति की जानी चाहिये।
वरिष्ठ कोषाधिकारी संतोष कुमार द्वारा जैम पोर्टल एवं ई-टेण्डर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियम एवं शासनादेषों की प्रतियां वितरित कराई गई। प्रोजेक्टर पर एन0आई0सी0 द्वारा ई-टेण्डर प्रक्रिया को प्रेक्टिकल रूप से प्रदर्षित किया गया। कार्यषाला में प्रमुख रूप से श्रीमति श्रुति गुप्ता कोषाधिकारी, मुन्ना लाल वित्त एवं लेखाधिकारी, विकास चौहान वित्तीय परामर्षदाता, जिला पंचायत एवं डूडा, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, गन्ना विभाग, माध्यमिक षिक्षा विभाग, कृषि विभाग, नलकूप खण्ड, सिंचाई विभाग, जिला कारागार, जिला विकास अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्तागण मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, पी0ओ0 डूडा एवं जनपद के विभिन्न विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों द्वारा कार्यषाला में प्रतिभाग किया गया।
कोषागार से षिव कुमार वर्मा, सरदार सच्चा सिंह, कमलानन्द नैनवाल का विषेष सहयोग रहा

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!