ग्राम घिस्सूखेडा मोड़ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
ग्राम घिस्सूखेडा मोड़ हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

*चरथावल थाना प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह को मिली सफलता*
चरथावल/मुजफ्फरनगर
चरथावल क्षेत्र के ग्राम घिस्सूखेडा मोड़ से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफ़लता हासिल की है।दरअसल चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में थाना नई मंडी से वांछित आरोपी घिस्सूखेडा मोड़ पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोनू हसन पुत्र समीम अहमद निवासी ग्राम पावटी खुर्द बताया। पुलिस ने आरोपी के पास एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।