*मुजफ्फरनगर – चौ छोटूराम महाविद्यालय कृषि फार्म पर किया गया “एक पेड़– मां के नाम” से वृक्षारोपण*
*मुजफ्फरनगर - चौ छोटूराम महाविद्यालय कृषि फार्म पर किया गया "एक पेड़– मां के नाम" से वृक्षारोपण*

स्थानीय चौ छोटूराम महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में प्राचार्य डॉ के पी सिंह के निर्देशन में रा से यो की तीनों इकाईयों द्वारा आज दिनांक 9 जुलाई 2025 को “एक पेड़– मां के नाम” से वृक्षारोपण,महाविद्यालय कृषि फार्म पर किया गया, जिसमें एक पेड़ मां के नाम से पौधारोपण कर उसके लालन पालन की शपथ प्रो०ओमबीर सिंह द्वारा दिलाई गई ,उसके उपरांत उपस्थित शिक्षक ,छात्रों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर के पी सिंह ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ो का महत्व तथा एक पौधे को लगाकर उसकी सुरक्षा करना भी आवश्यक है, आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ जी आर सिंह, डॉ आर के सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ जी आर किशोर, डॉ संदीप कुमार, डॉ ओम बीर सिंह, डॉ आई डी शर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ जोनी कुमार, डॉ रबीश कुमार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ स्वशांख कुमार, डॉ टेशू कुमार, डॉ आयुष बहुगुणा, डॉ प्रेम कुमार, डॉ रेनू , डॉ पी एस आर्या, डॉ रंजीत कुमार आदि, ने अपनी सहभागिता की तथा रा से यो की तीनों इकाईयों के अधिकारी डॉ हरी शंकर, डॉ संयोनी दास , डॉ सुधीर पाल एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मचारीगण ने पौधारोपण में सक्रिय सहयोग किया।