*आगामी कांवड यात्रा-2025 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद मेरठ के सीमावर्ती क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन*
*आगामी कांवड यात्रा-2025 को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद मेरठ के सीमावर्ती क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा किया गया समन्वय गोष्ठी का आयोजन*

श्रावण मास कांवड यात्रा में हरिद्वार से जल लेकर भारी संख्या में विभिन्न राज्यों व जनपदों के श्रद्धालु जलाभिषेक के लिये आते हैं तथा जनपद मुजफ्फरनगर से जनपद मेरठ की सीमा में प्रवेश कर अपने गंतव्य को जाते हैं। आज दिनांक 02.07.2025 को आगामी श्रावण मास कांवड यात्रा-2025 को सकुशल तथा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना खतौली पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद मुजफ्फरनगर व जनपद मेरठ के सीमावर्ती क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी में कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के हेतु बनायी गयी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। इसके साथ ही दोनों जनपद की पुलिस के मध्य आपसी समनव्य बनाने तथा किसी भी छोटी-बडी सूचना से तत्काल अवगत कराने, कांवड मार्ग पर पेट्रोलिंग करने तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रबन्धन के लिये कार्ययोजना बनाई गयी।
गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी दौराला, मेरठ प्रकाश चन्द अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी सरधना, मेरठ संजय कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी खतौली बृजेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी रतनपुरी तेज सिंह, थाना प्रभारी दौराला सुमन कुमार सिंह, थाना प्रभारी सरधना प्रताप सिंह सहित जनपद मुजफ्फरनगर व मेरठ के सीमावर्ती पुलिस चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*