
जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक-19.03.2021 को *कचहरी परिसर की सुरक्षा* के दृष्टिगत *CO खतौली श्री आशीष प्रताप सिंह* द्वारा जनपदीय पुलिस बल,डॉग स्क्वायड व LIU टीम द्वारा जनपद में स्थित *कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान* चलाया गया।
डॉग स्क्वॉड व LIU टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे *वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच* की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे *संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ* की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि *कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल* पुलिस को सूचना दे।
*मीडिया सेल*
*मुज़फ्फरनगर पुलिस*