मुजफ्फरनगर
*मुजफ्फरनगर पुलिस का अपराध पर शिकंजा जारी*– पुलिस ने नशे के सौदागरों को 15 लाख रुपए की अफीम के साथ किया गिरफ्तार
*मुजफ्फरनगर पुलिस का अपराध पर शिकंजा जारी*-- पुलिस ने नशे के सौदागरों को 15 लाख रुपए की अफीम के साथ किया गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर
नशे के सौदागर अफीम तस्कर चढ़े चरथावल पुलिस के हत्थे 15 लाख रुपयों की अफीम बरामद,एसएसपी विनीत जायसवाल की चरथावल पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने तोड़ी अफीम के सौदागरों की कमर,मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने 4 अफीम के सौदागरों को किया गिरफ्तार,जिनके कब्जे से चरथावल पुलिस ने 400 ग्राम अफीम की बरामद जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपयों है,चरथवाल पुलिस ने अफीम तस्कर कन्या कुमार,अमर सिंह,गंगोली यादव,अमित यादव गाजीपुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।