*खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे चयन होने पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित*
*खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता मे चयन होने पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर किया गया सम्मानित*

मुजफ्फरनगर 25 जून 2025 जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज जिलाधिकारी कक्ष में किक बॉक्सिंग खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाए भी दी, उन्होंने सहयोग का प्रतियोगिता के लिए आश्वासन देकर खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा उच्च स्तर प्रदर्शन के लिए मेहनत व कठिन परिश्रम जरूरी है, आप प्रयास कर राष्ट्रीय ही नहीं वरन विश्व स्तर पर तिरंगा लहराए हम आपके साथ है।
राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाडी – सीनियर वर्ग मे राखी सूर्यदेव, पिंकी सूर्यदेव व कन्हैया प्रहलाद सैनी 16 से 20 जुलाई 2025 रायपुर (छत्तीसगढ) राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे अपना दमखम दिखाएंगे व सब जूनियर वर्ग मे –
शगुन, शिवाजी, सात्विक मालिक, अवन्या, पुष्पराज चौधरी, मानवी, तेजस ये सभी खिलाडी 20 से 24 अगस्त 2025 तक तमिलनाडु में अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे व जूनियर वर्ग में उज्जवल रिहान अहमद 10 से 14 सितंबर 2025 मे होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना उच्च प्रदर्शन कर अपने जिले व राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर स्वार्णम (रोशन) करेंगे ।
इस दौरान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोच मनोज कुमार को भी सम्मानित कर बधाई दी।