*जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गौरवपूर्ण पल- किडज़ी अक्षरम, मुज़फ्फरनगर को मिला तीसरी बार लगातार राष्ट्रीय सम्मान “बेस्ट सेंटर – नॉर्थ ज़ोन (पीपल्स चॉइस एवं डिजिटल प्रेज़ेन्स कैटेगरी)” 2025*
*जनपद मुजफ्फरनगर के लिए गौरवपूर्ण पल- किडज़ी अक्षरम, मुज़फ्फरनगर को मिला तीसरी बार लगातार राष्ट्रीय सम्मान “बेस्ट सेंटर – नॉर्थ ज़ोन (पीपल्स चॉइस एवं डिजिटल प्रेज़ेन्स कैटेगरी)” 2025*


किडज़ी अक्षरम – द पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन करते हुए ज़ी लर्न द्वारा आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह ‘पिनैकल 2025’ में लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट – अमरदीप वर्मा, संपादक -हिंदुस्तान लाइव टुडे डिजिटल न्यूज़ चैनल
इस वर्ष किडज़ी अक्षरम को “बेस्ट सेंटर – नॉर्थ ज़ोन (पीपल्स चॉइस एवं डिजिटल प्रेज़ेन्स कैटेगरी)” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्थान की गुणवत्ता, अभिभावकों के विश्वास, बच्चों की प्रगति और डिजिटल मंच पर तरक्की का प्रतीक है।
स्कूल के डायरेक्टर डॉ रजत जिंदल ने इस उपलब्धि पर गहरा आभार व्यक्त करते हुए कहा — “यह सम्मान हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों के प्यार, अभिभावकों के विश्वास, शिक्षकों व स्टाफ की मेहनत, दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के समर्थन तथा ईश्वर की कृपा से ही संभव हुआ है। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है और हम आने वाले वर्षों में भी उत्कृष्ट शिक्षा और मानवीय मूल्यों के साथ बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
किडज़ी अक्षरम लगातार अपने अभिनव शिक्षण तरीकों, गतिविधि-आधारित शिक्षा, डिजिटल उपस्थिति और अभिभावक सहभागिता के लिए जाना जाता है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए, बल्कि पूरे मुज़फ्फरनगर जिले के लिए गौरव का विषय है।
