*क्रांति सेना व शिवसेना की टीम ने अवैध कब्जे को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन*
*क्रांति सेना व शिवसेना की टीम ने अवैध कब्जे को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन*

आज दिनांक 6 जून 2025 को क्रांति सेना व शिवसेना की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी शरद कपूर मंडल अध्यक्ष संजीव वर्मा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ नगर मजिस्ट्रेट के यहां पहुंचे और बुढ़ाना मोड पर काशीराम आवास योजना में अवैध रूप से कब्जाय गये मकान के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। बुढ़ाना मोड़ स्थित काशीराम आवास कॉलोनी निवासी एक वृद्ध व दिव्यांग महिला राजेश पत्नी जगजीवन आंखों का ऑपरेशन करने के लिए अपनी बेटी की यहां गई हुई थी, उसकी अनुपस्थिति में डूडा विभाग के कर्मचारी गौरव चंदेल द्वारा किसी अन्य महिला को उसके मकान का ताला तोड़कर उसपर किसी अन्य महिला का अवैध कब्जा कर दिया गया, महोदय आवास विकास के कुछ छुट्भैया नेता सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से लोगों के घरों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं जो कि सरासर गलत है अतः आपसे अनुरोध है उक्त गरीब महिला को उसका आवास कब्जा मुक्त करा कर वापस दिलाया जाए वह अवैध कब्जियां करने में लगे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए इसके अतिरिक्त आवास विकास कॉलोनी में ऐसे लोगों के भी अवैध कब्जे हैं जो कि वहां रहते नहीं है जिनके अपने खुद के मकान बाहर बने हुए हैं ऐसे कब्जा धारी लोग मकान पर ताले लगाकर वहां रहना भी अपनी बेइज्जती समझते हैं और बाहर रहते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनसे फ्लैट खाली करा कर गरीब और जरूरतमंद लोगों को आवंटन किया जाए अगर समस्या का समाधान जल्दी नहीं हुआ तो क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी व शिवसेना की सभी इकाइयां इसका विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर आज शरद कपूर मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र चौहान महानगर अध्यक्ष, पूनम चौधरी जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा क्रांति सेना, अनोखी दुबे मीडिया प्रभारी, राजेश, जयवती, बबली सुमन, प्रीति आदि महिलाए साथ रही।