मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद दिव्या शाखा द्वारा आयोजित किया गया दायित्व बौद्ध व सम्मान कार्यक्रम*

*भारत विकास परिषद दिव्या शाखा द्वारा आयोजित किया गया दायित्व बौद्ध व सम्मान कार्यक्रम*

मधुर मिलन बैकेट हाल में *दिव्य शाखा द्वारा* आयोजित दायित्व बोध व सम्मान कार्यक्रम का भव्य आयोजन समयबद्ध, सुसंगठित और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन अनिल गोपाल गर्ग द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे समारोह को जीवंत बना दिया।

अध्यक्ष लक्ष्मी कांत मित्तल के नेतृत्व में शाखा द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रभावशाली प्रस्तुति सचिव मनोज गर्ग जी ने दी, जिसे क्षेत्रीय एवं प्रांतीय दायित्व धारियों ने खूब सराहा। गत वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को शाखा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित कर *उनका* उत्साहवर्धन किया गया।

नव नियुक्त अध्यक्ष प्रवीण सिंगल, सचिव आदित्य अग्रवाल , कोषाध्यक्ष किशोर जैन, महिला सहभागिता नीना गोयल ने अपनी टीम के साथ उत्साहपूर्वक शपथ ली।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल मंत्री उ. प्र. सरकार व राष्ट्रीय सह संयोजक अनुराग दुबलिश जी रहे l प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव , प्रांतीय महा सचिव अरुण खण्डेलवाल , प्रांतीय वित्त सचिव अतुल अग्रवाल एवं प्रांतीय महिला सहभागिता सोनिया कश्यप जी के प्रेरणादायी वक्तव्यों ने सभी उपस्थितजनों को नई दिशा दी l कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी से जिला समन्वयक प्रवीण गुप्ता जिला सहसमन्वयक विशाल शर्मा, जिला महिला सहभागिता मानसी वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अकुल अग्रवाल भी मौजूद रहे।साथ ही सभी *अतिथियों* द्वारा *दृष्टि* नामक स्मारिका का विमोचन भी किया l

दिव्य शाखा के समस्त सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया आत्मीय आतिथ्य सराहनीय रहा। यह कार्यक्रम न केवल संगठन की सशक्तता का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि *दिव्य शाखा आने वाले समय में निश्चित ही नए आयाम* स्थापित करेगी।

**सेवा, समर्पण, संस्कार – यही हमारी पहचान है।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!