*सम्राट शाखा द्वारा किया गया मेधावी छात्र अंत्कण समारोह का आयोजन, अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने लिया नेत्रदान का संकल्प*
*सम्राट शाखा द्वारा किया गया मेधावी छात्र अंत्कण समारोह का आयोजन, अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने लिया नेत्रदान का संकल्प*

मुजफ्फरनगर – गत दिवस सम्राट शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिसोर्ट में पारिवारिक सभा का आयोजन किया गया।
सभा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० प्रज्ञा सिंह (ई०ओ० नगर पालिका, मुजफ्फरनगर) व शाखा के शीर्ष दायित्वधारियो द्वारा दीप प्रजवलन व वन्दे मातरम द्वारा किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् शाखा अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने सभागार में अपने सम्बोधन मे नेत्रदान का संकल्प लिया और उपस्थित सम्राट परिवारो को भी प्रेरित किया। शाखा संस्थापक परम कीर्ति शरण अग्रवाल द्वारा सभा मे बने नये सदस्यो का सपत्नीक परिचय कराया गया। इसके पश्चात् सम्राट परिवार के प्रतिभाशाली छात्रों तेजस सिंघल कक्षा 10 में 97 प्रतिशत, रचित जैन कक्षा 10 में 97.60 प्रतिशत, ऋषभ जैन कक्षा 10 में 94 प्रतिशत, दिव्यांग कंसल कक्षा 10 में 85 प्रतिशत और लक्ष्य सिंघल कक्षा 12 में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जाने पर सपरिवार मुख्य अतिथि डॉ प्रज्ञा सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ० प्रज्ञा सिंह ने अपने संबोधन में सम्राट शाखा के कार्यों की प्रशंसा की व छात्रो को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पश्चात् मनोरंजक सभा में सोनिया जैन व प्रणिता गोयल के तम्बोला का आयोजन, धमेन्द्र त्यागी, मनोज गुप्ता, व जग रोशन गोयल द्वारा हृदय स्पर्शी कविता तथा सौरभ गुप्ता, सौरभ मित्तल व प्रतीक मित्तल युगल नत्यो पर उपस्थित दर्शक झूम उठे। सदस्यो को उनके विवाह वर्षगांठ उपहार भेट किये गये। सचिव इं०पी० के० गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि सत्र की इस प्रथम सफल सभा की भांति पूरे वर्ष ऐसे ही कार्यों के साथ-साथ समाज सेवी, संस्कार युक्त, चिकित्सीय शिविर आयोजित किये जाते रहेगे। मुख्य अतिथि को शाखा की और से उपहार भेट किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डा० नितिन जैन व कुलदीप भारद्वाज ने किया। राष्ट्रगान व रात्रि भोज के साथ सभा का समापन हुआ। सभा में 55 परिवारों के 125 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।
सचिव ई०पी०के० गुप्ता