मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद दिव्या शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में लगाया गया आंखों के परीक्षण हेतु शिविर*

*भारत विकास परिषद दिव्या शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में लगाया गया आंखों के परीक्षण हेतु शिविर*

आज दिनाँक 10.05.25 को भारत विकास परिषद दिव्य शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, केशव पूरी, मुजफ्फरनगर में बच्चों की आँख
परीक्षण का शिविर लगाया गया l
जिसमें लगभग 250 बच्चों की आँखों का परीक्षण कर स्कूल प्रबंधक जी को रिपोर्ट सौंप दी गई l लगभग 45 बच्चों की आँखों में कमी पायी गई l
यह शिविर वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपूरी
के संग मिलकर लगाया l
कार्यक्रम में अतिथि अचिन कंसल जी प्रा.प्र. प्र. नेत्र चिकित्सा शिविर व स्कूल प्रबंधक संजय अग्रवाल , प्रधानाचार्य कौशल आर्य रहे l सभी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया शिविर में अध्यक्ष प्रवीण सिंगल जी, सचिव आदित्य अग्रवाल , कोषाध्यक्ष किशोर जैन, मनोज गुप्ता, विचित्र विजय गुप्ता , राजेश सिंगल आदि सदस्य उपस्थित रहे l शिव चरण दास गर्ग जी अध्यक्ष वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ l
शाखा शिविर प्रभारी राजीव मित्तल व कार्यक्रम सूत्रधार अनिल गोपाल रेखा गर्ग ने सभी डॉक्टर व स्कूल प्रबंधक का आभार व्यक्त किया l स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी को अल्प आहार भी कराया l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!