*चौ छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन*
*चौ छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन*

चौ छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की पूजन-अर्चना कर किया। उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार तथा प्रबंध समिति के माननीय सचिव शरद कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुतियों से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह के भीतर देश प्रेम की भावना को जाग्रत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकारों पर आधारित लघु नाटकों की प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें दहेज प्रथा के विरोध, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लाभ एवं हानियों तथा युवाओं में बढ़ते अवसाद (डिप्रेशन) जैसे गंभीर विषयों को प्रभावशाली रूप से मंचित किया गया।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न लोकनृत्य समूह की प्रस्तुतियाँ, जिनमें भारतीय सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली। इसके साथ ही एक छात्र हर्षपुरी ,द्वारा प्रस्तुत एकल शास्त्रीय नृत्य तथा मनस्वी त्यागी द्वारा गाए गए गीत ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भरपूर सराहना प्राप्त की। “कृष्ण –अर्जुन ” संवाद को मुकुल लंबा तथा हार्दिक रघुवंशी ने बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। जिन छात्र /छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, उनमें कु० ऋषु त्रिपाठी, मृितुंजय राज, मनु चौधरी, सिमरन बलियान, रिया, मीनू, आस्था सैनी, तनु, एंजेल चहल, सक्षम चौधरी, शाहीन चौधरी, रीना, प्राची पंवार, अंशिका, गरिमा, सलोनी, तनु, मेघा, स्वाति, वंशिका आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकों – डॉ. ए.के. सिंह, डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. जी.आर. किशोर, डॉ. सहदेव मान, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. के.पी. मलिक, डॉ. भूपेन्द्र कुमार, डॉ. टेशू कुमार, डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. जोनी कुमार, डॉ. रबीश कुमार, अभियंता सुधीर कुमार,डॉ रंजीत कुमार डॉ स्वाशंख कुमार ,डॉ हरिशंकर सहित अन्य शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अत्यंत उपयोगी होते हैं।
संपूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन एवं संचालन डॉ. ओमबीर सिंह, डॉ. रेखा भवानी, डॉ. सयोनी दास, डॉ. आर्य पी.एस., डॉ. पूजा गोयल एवं डॉ. टेशू कुमार के समन्वय में किया गया। अंत में डॉ. अरुण कुमार ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों, आयोजकों एवं उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं भावपूर्ण रहा, जिसने सभी को भारतीय संस्कृति एवं सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया,