मुजफ्फरनगर

*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण*

*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कार्यक्रम का देखा गया लाइव प्रसारण*

। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन श्री कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर उज्जवला पात्र लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरण किया।*

——————————————— मुजफ्फरनगर 12 मार्च 2025 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में किया गया, माननीय मुख्यमंत्री जी ने सब्सिडी की धनराशि लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन रिमोट का बटन दबाकर हस्तांतरित कि गई। जिसका सीधा प्रसारण आईटीआई के सभागार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन कपिल देव अग्रवाल, तथा जिला अध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ,जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गैस एजेंसी के प्रतिनिधि तथा लाभार्थी गणों ने सीधा प्रसारण को देखा। इसके उपरांत माननीय मंत्री को जिलाधिकारी ने पौधा दे कर स्वागत किया।
माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सुविधाओं हेतु प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना, महिलाओं को निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं, गरीबो के बच्चों के लिए आईटीआई में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना तथा शिक्षा, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लोन सुविधा, आदि योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है, इन योजनाओं के माध्यम से गरीबों का ऊपर उठने का मौका मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि हर एक पात्र गरीब को अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए उसे मौका जरूर मिले। उन्होंने पात्र लाभार्थियों से कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर एक गरीब का बच्चा शिक्षित वने, इसलिए सभी मातृशक्ति अपने बच्चों को पढ़ाए जरूर बच्चों से मेहनत मजदूरी न कराए, जिससे वह बच्चा एक शिक्षित बनकर अपने देश, अपने प्रदेश, अपने जनपद का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा होली व दीपावली पर गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण कार्यक्रम आज यहां किया जा रहा है, यह सब्सिडी आपके खाते में माननीय प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन बटन दबाकर भेज दी गई है, इस सब्सिडी से मातृशक्ति को रसोई में परेशानी ना हो सकेगी । इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन कपिल देव अग्रवाल ने मौके पर उज्जवला पात्र लाभार्थियों को सांकेतिक चेक वितरण किया। जनपद मुजफ्फरनगर कुल 247646 उज्ज्वला लाभार्थी है, जिनके सापेक्ष शत-प्रतिशत लाभार्थियों को राज्य सरकार की ओर से सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी मूल्य रू0 508.14/- प्रति रिफिल की धनराशि अन्तरित की जा चुकी है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन कपिल देव अग्रवाल एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर राजीव कुमार द्वारा किया गया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!