*ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव हेतु प्रत्याशियों की फाइनल सूची चुनाव अधिकारियों ने की जारी*
*ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव हेतु प्रत्याशियों की फाइनल सूची चुनाव अधिकारियों ने की जारी*

*जनपद मुजफ्फरनगर की नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव हेतु प्रत्याशियों की फाइनल सूची चुनाव अधिकारियों ने जारी कर दी है, इसके बाद कॉलोनी की होने वाली नवगठित एसोसिएशन को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है और सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से कॉलोनी के मतदाताओं को व्यक्तिगत संपर्क करते हुए वोट देने की अपील कर रहे हैं सभी ने अपने-अपने मुद्दों और संकल्प पत्र लेकर मतदाताओं से मुलाकात की आगामी 23 मार्च दिन रविवार को मतदान होगा और उसके बाद मतगणना होगी और नई एसोसिएशन गठित होने के बाद कॉलोनी के हित के लिए आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी, फिलहाल कॉलोनी में चार फेस है, उनके हिसाब से ही प्रत्याशियों की भी घोषणा की गई है, कॉलोनी के फेस 4 से सदस्य के रूप में राहुल वशिष्ठ पुत्र स्वर्गीय मांगेराम शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, बाकी पदों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, अब देखना होगा कॉलोनी के मतदाता आगे किसको मौका देते हैं, आपको बता दे चुनाव प्रक्रिया हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व एडीजीसी जितेंद्र त्यागी, नरेश कुमार एवं अविनाश कुमार शर्मा चुनाव अधिकारी के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह चुनाव संपन्न होगा
हिंदुस्तान लाइव टुडे वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल की विशेष रिपोर्ट