मुजफ्फरनगर

*मंत्री कपिल देव की मांग पर मुजफ्फरनगर में बनेगी आवासीय कॉलोनी*

*मंत्री कपिल देव की मांग पर मुजफ्फरनगर में बनेगी आवासीय कॉलोनी*

मुजफ्फरनगर 8 मार्च —
मंत्री कपिल देव की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आवासीय कॉलोनी के रूप में एक और बड़ी सौगात मुजफ्फरनगर जिले को दी है, जिससे मध्यम व गरीब श्रेणी के लोगों के आवास का सपना-संकल्प साकार हो सकेगा।

मुजफ्फरनगर में लगभग 50 वर्ष पूर्व आवास विकास परिषद् द्वारा एक आवासीय कॉलोनी बनाई गई थी। उसके बाद से अब तक यहाँ पर आवास विकास परिषद् की ओर से कोई कॉलोनी नहीं बनाई गई है। आवासीय प्लॉट, जमीन, निर्माण सामग्री काफी महंगी होने के कारण नगर की आम जनता को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। हाल ही में हुए नगरीय क्षेत्र विस्तार और क्षेत्रवासियों की असुविधा का संज्ञान लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर और अपर मुख्य सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को पत्र लिखकर मुजफ्फरनगर में एक आवासीय बनाए जाने का आग्रह किया था।

मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर उ0प्र0शासन की स्वीकृति की मुहर लग गई है और अब 5 दशकों बाद शहर में आवास विकास परिषद् द्वारा एक आवासीय कॉलोनी का संकल्प साकार हो सकेगा। मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगरीय क्षेत्र का लगातार विस्तार हो रहा है, जनसंख्या घनत्व बढ़ता जा रहा है और यहाँ हर समय जाम की समस्या बनी रहती है। दूसरी ओर, गरीब व निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास की सुविधा का अभाव बना रहता है। इन सब समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने गत वर्ष यहाँ एक कॉलोनी बनाए जाने की मांग उठाई थी। जिसका परिणाम एक कॉलोनी की स्वीकृति के रूप में सामने आया है।

जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि जानसठ रोड पर मुजफ्फरनगर गृह स्थान योजना शुरू होगी, इसके लिए शेरनगर में 233 व धंधेड़ा गाँव में 17 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी। यह योजना बस स्टेशन से साढ़े चार व रेलवे स्टेशन से चार किमी. दूर है। इस परियोजना पर लगभग 500 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है।

मुजफ्फनगर की जनता को आवास विकास परिषद की कॉलोनी की सौगात देने के लिए मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चहुंमुखी विकास को निरंतर प्रयत्नशील है,

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!