उत्तर प्रदेशदेशमुजफ्फरनगरराष्ट्रीयशिक्षा

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में धूमधाम से देशभक्ति के जज्बे के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस


विद्यालय में 76वां स्वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर बच्चों ने सभी आगुंत्को को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सोनिका आर्य एवं अतिथि जुडिशल मजिस्ट्रेट मोहित शर्मा ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने देशभक्ति के जोश के साथ नारे लगाए, और देशभक्ति को समर्पित राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं ने सामूहिक नृत्य एवं गीत गाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्तों की वेशभूषा पहनकर महापुरुषों को स्मरण करते हुए उनके सम्मान में नारे लगाए एवं कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्रमुख कार्यक्रमों में काकोरी कांड घटना, आजादी नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न प्रकार के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिनमें दिखाया गया कि हमारा देश किस प्रकार से गुलामी की जंजीरों से आजाद हुआ और राम प्रसाद बिस्मिल, भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां, एवं अन्य महान क्रांतिकारियों ने कैसे अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराया जिसमें बताया गया कि गया कि देश की आजादी में देश के प्रति उन अमर शहीदों का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के निदेशक एड़वोकेट सुघोष आर्य ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों को धन्यवाद देते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!