मुजफ्फरनगर

*चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने टिकैत चौक ओर अग्रसेन विहार में नालो की सफाई का औचक निरीक्षण कर दिए तत्काल सफाई के निर्देश, शहर की जनता से की सहयोग की अपील*

*चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने टिकैत चौक ओर अग्रसेन विहार में नालो की सफाई का औचक निरीक्षण कर दिए तत्काल सफाई के निर्देश, शहर की जनता से की सहयोग की अपील*

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप संघर्षरत है इसी कड़ी मै आज चैयरमेन टिकेत् चौक पर नालो की हो रही सफाई को देखने पहुँच गई नगर पालिका कर्मचारियो को टिकेत् चौक से मंडी थाने तक नालो की गहन सफाई के कड़ाई से निर्देश दिये वहा खड़े हुए ठेले वालो से ओर व्यापारियों से अपील की वे कूड़ा नाली मै ना डाले अगर नाली मै डालेंगे तो नगर पालिका से होगा जुर्माना दुकानों ओर घरों के बाहर नालियों ओर नालो पर खुलने वाले लोहे के जाल लगाए जिससे आसानी से नालो ओर नालियों की सफाई हो सके ।
चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा आप मेरा सहयोग करे सफाई का जिम्मा मेरा शहर हम सबका है हम सबको मिलकर् प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी का स्वच्छ भारत का सपना पूरा करना है काम धरातल पर हो इसलिए इसमे सबका सहयोग चाहिए जानसठ अड्डे पर बने बस अड्डे ओर तिरुपति होम्स के संचालगण को भी पत्थर का स्थाई सलेप हटवाकर लोहे का खुलने वाला जाल लगाने के निर्देश दिये जिससे रुके हुए सिलट कि सफाई हो सके !
साथ मै वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तायल ,व्यापारी नेता ओर भाजपा नेता शलभ गुप्ता जी रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!