मिशन शक्ति 4…..अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं को वितरित किए गए पेपर बैग
मिशन शक्ति 4.....अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्राओं को वितरित किए गए पेपर बैग

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा RACE( Reduction in Plastic Usage, Awareness among Masses, Circular Solution to disposal & Engagrment of one to all.) Campaign के अंतर्गत सिंगल यूज़ प्लास्टिक (SUP) रोकने हेतु
अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस के अवसर पर आज 03 जुलाई 2022 को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना में बालिकाओं/ छात्राओं की सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण हेतु बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के संदेश लिखे पेपर बैग वितरित किए गए।
*अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस* के अवसर पर जनजागरूकता अभियान मे अतिथि के रूप में
श्री अरुण कुमार उपजिलाधिकारी बुढाना,
श्री सतीश चंद बघेल तहसीलदार बुढाना,
श्री प्रवेश कुमार
प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक,
श्री राकेश कौशल
उप प्रबंधक रहे।
जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री चन्द्र भूषण सिंह जिलाधिकारी महोदय,श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन, श्री सतीश चंद गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा अपील की गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक की ईयर बड, प्लास्टिक के झन्डे, कैंडी स्टिक,आइस क्रीम की डंडी, थर्मोकोल, प्लास्टिक कप, प्लेट, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू व स्ट्रॉ व पॉलीथीन के थैले आदि का पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य हेतु प्रयोग न करें।
जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि वार्डन, श्री शिवराज सिंह, आकाश व अजीम का विशेष सहयोग रहा।