ब्रेकिंग न्यूज़

फिल्मकार शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर होगी रिलीज

फिल्मकार शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर होगी रिलीज


मुंबई। फिल्मकार शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ओटीटी मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘गहराइयां’, ‘‘आधुनिक जटिल संबंधों’’ को बयां करती है। इसमें नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी महत्पवूर्ण किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्मकार करण जौहर की निर्माण कम्पनी ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ , बत्रा की ‘जोस्का फिल्म्स’ और ‘वायकॉम18 स्टूडियोज’ के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसकी कहानी रिश्तों के अनेक पहलुओं को बयां करती है, जिसमें ‘‘ आधुनिक जटिल संबंधों, ‘एडल्टिंग’ (व्यभिचार), बिता कल भूल जिंदगी में आगे बढ़ने, अपनी जिदंगी की बागडोर खुद संभालने’’ जैसे संवेदनशील मुद्दों को दिखाने की कोशिश की गई है।
निर्माताओं ने बताया कि फिल्म ‘गहराइयां’ 25 जनवरी 2022 को ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!